सन्तोष कुमार की रिपोर्ट…..
डीबीएस न्यूज़, बृजमनगंज: जनपद महराजगंज के थाना बृजमनगंज के धानी के ग्राम सभा मुड़ेरिया परागपुर ताल के आस पास रविवार को अवैध कच्ची शराब के कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिसमें लहन भाटियों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया और 50 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार किये गए चारो अभियुक्तों पर आबकारी एक्ट की करवाई की जा रही है।
तेज तर्रार थानाध्यक्ष संजय दुबे ने बताया अवैध कच्ची शराब के कारोबारियों को अब बक्सा नही जायेगा इनके खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।अभियान टीम में उपनिरीक्षक अशतोष राय, उपनिरीक्षक अनघ यादव,काo इम्तियाज अंसारी,काo आदित्य यादव,काo अजय कुमार,काo धनंजय खरवार,काo चालक मुबारक अली व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।