सन्तोष कुमार की रिपोर्ट…..
डीबीएस न्यूज़, बृजमनगंज: जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज में देर शाम को दो अलग अलग जगहों पर मार्ग दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत तो एक की हालत नाजुक देखते हुए बृजमनगंज सीएचसी के डॉक्टरों ने महराजगंज जिला अस्पताल में किया रेफर।
मिली जानकारी के अनुसार बृजमनगंज थाना क्षेत्र के लोहरसन व घोड़नामपुर के बीच काम करके अपने घर जा रहे बाइक सवार युवक सांय 6 बजे घने कोहरे के कारण पेड़ से टकराने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों द्वारा एंबुलेंस से सीएससी बृजमनगंज लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मौके पर पहुचे बृजमनगंज पुलिस एसआई उमाकांत सरोज एवं आशुतोष राय हे0 का0 धनन्जय खरवार ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम भेजने हेतु आवश्यक कार्यवाही में जुट गए। शव की पहचान हरिद्वार पुत्र रामसेखर ग्राम बाबा बेलवा थाना पुरंदरपुर के रूप में स्वजनो ने की।
बता दे कि घटना के ठीक एक घण्टे बाद उसका बाजार मार्ग पर बृजमनगंज पेट्रोल पम्प के निकट पोखरे के पास प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खड़ी ट्रेलर में बाइक सवार के टकरा जाने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना स्थल पर पहुचीं बृजमनगंज पुलिस एम्बुलेंस से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज लाया गया। युवक को देखने सीएचसी पर ब्लॉक प्रमुख हरिश्चंद्र सोनकर पहुंचे। युवक की पहचान रामु सोनकर पुत्र वृजलाल सोनकर ग्राम लेहडा टोला हरदयाल के रूप मे स्वजनो ने की। सीएससी के डॉक्टरों ने युवक की हालात गंभीर देखकर महराजगंज रेफर कर एंबुलेंस से भेज दिया।