सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, बृजमनगंज: जनपद महराजगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज कस्बे में देर रात बालाजी रेडीमेड शॉप की दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा लगभग 7 हजार रुपए नकदी व 50 से 60 हजार रुपए के कीमती सामान की चोरी हो गई घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर बृजमनगंज थाने के सब इंस्पेक्टर उमाकांत सरोज कांस्टेबल के साथ पहुंचकर जायजा लिया मौके पर जनप्रतिनिधि राकेश जायसवाल, विनोद जायसवाल, दिलीप चौधरी, पहुंचे उन्होंने घटना की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द खुलासे की मांग की।
बता दे कि बृजमनगंज के व्यापारियों में इस घटना को लेकर काफी रोष दिखाई दिया इस समय इस संबंध में पीड़ित सनी जायसवाल ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की।
इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय दुबे ने मीडिया को बताया कि इस प्रकार का मामला संज्ञान में आया है अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।