सन्तोष कुमार की रिपोर्ट…..
डीबीएस न्यूज़, महराजगंज: जनपद महराजगंज के थाना बृजमनगंज के अंतर्गत बीते दिनों दिनांक 09-08-2020 दिन रविवार की शाम ग्राम सभा फुलमनहा के टोला हरनामपुर निवासी सुरेंद्र जायसवाल व गुड्डू सिंह से किसी बात को लेकर मारपीट हो रही थी। उसी दौरान डेयरी फार्म से दूध लेकर ग्राम सभा बेला निवासी हरिराम यादव पहुंच गए। उसी दौरान मारपीट होने पर हरिराम, सुरेन्द्र सहित तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए बनकटी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कालेज गोरखपुर भेज दिया गया। गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें वहां से लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। जहां एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान हरिराम की मौत हो गई थी।
बताते चले कि मृतक हरिराम के परिजनों ने दिनांक 11-08-2020 दिन मंगलवार को सुबह शव लेकर थाना परिसर पहुच गए जिससे थाने में हड़कंप मच गया था। परिजन मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। जहां थानाध्यक्ष व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मारपीट में घायल व्यक्ति की मौत के मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर दिनाँक 11-08-2020 दिन मंगलवार शाम को ग्रामीणों ने बृजमनगंज-सिद्धार्थनगर मार्ग को जाम कर दिया। उग्र ग्रामीण और मृतक के परिजन मौत के इस मामले में हत्या धारा बढ़ाने की मांग कर रहे थे। हत्या में मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर बृजमनगंज सिद्धार्थनगर मार्ग को कल शाम को रास्ता जाम कर लोगों ने पुलिस और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों के प्रदर्शन पर सीओ फरेन्दा अशोक कुमार मिश्र भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ फरेन्दा के निर्देश पर एसओ बृजमनगंज ने मृतक के बेटे संदीप को इस मामले में धारा बढ़ाने का आश्वासन दिया। और मृतक के परिजनों को आज भी आश्वासन दिया जा रहा है आरोपियों के खिलाफ भादवि सम्बंधित मु0अ0सं0 169/2020 धारा 147, 323, 504, 506, 336, 304 व 34 के तहत मुकदमा दर्ज की गई है।
मृतक का बेटा संदीप यादव न्याय के लिए कार्यालय पुलिस अधीक्षक महराजगंज में पुलिस अधीक्षक से मिलने के लिए तीन बार जा चुके जहाँ पे मृतक के बेटे संदीप यादव को तीनों बार आश्वासन दिया गया कि आप के पिता के हत्यारों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी। अब बृजमनगंज पुलिस के ऊपर सवाल यह उठता है कि करीब 4 महीना 17 दिन होने के बाद भी अभी तक 4 आरोपी फरार है। आखिर हरिराम यादव के हत्या के 4 आरोपी कब होंगे गिरफ्तार।
इस सम्बंध मे बृजमनगंज थानाध्यक्ष संजय दुबे ने बताया कि अभी 81, 82 की कार्यवाही जारी है। जैसे ही 82 की कार्यवाही खत्म होती है। उसके बाद 83 कि कार्यवाही जारी हो जाएगी और आरोपियों की घर की उद्घोषणा और कुर्की कर दी जाएगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि दोषीयों के नेपाल भागे जाने की खबर है पुलिस जल्द ही दोषियों को धर पकड़ कर सलाखों के पीछे डाल देगी।