सन्तोष कुमार की रिपोर्ट…..
डीबीएस न्यूज़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय प्राइमरी स्कूलों में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सोमवार को 31661 कैंडीडेट्स की लिस्ट जारी की गई है। बेसिक शिक्षा विााग के अधिकारियों ने बताया कि इसी सूची के आधार पर आगे की नियुक्ति प्रक्रिया को संपन्न किया जाएगा। वहीं इस मामले में कोर्ट केस लड रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि इस केस का निर्णय लंबित है। सर्वोच्च न्यायलय ने अपना फैसला नहीं सुनाया है। इसी बीच सीएम के आदेश पर लिस्ट जारी की गई है। वहीं, सर्वोच्च न्यायालय ने अभ्यर्थियों के प्राप्त और पूर्णांक में संशोधन करने का आदेश भी दिया है। लेकिन इस मामले में विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है। ऐसे में अगर बिना संशोधन का अवसर दिए नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढती है तो सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना का केस करने के लिए बाध्य होंगे।
इस सम्बन्ध में अधिकारियों का कहना है कि इस सूची के आधार पर 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र बांटने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि याची इस प्रक्रिया को मानने को तैयार नहीं हैं और संशोधन के अवसर की मांग कर रहे हैं।