डीबीएस न्यूज, नौतनवां/महराजगंज: नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत विषखोप के 1 दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसील दिवस पर एसडीएम को लेखपाल के विरुद्ध एक शिकायती पत्र सौंपा।
ग्रामीणों ने लेखपाल के ऊपर गंभीर आरोप लगाए है।
एसडीएम प्रमोद कुमार को दिए शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने लिखा है कि क्षेत्रीय लेखपाल जैनुद्दीन द्वारा गरीब किसानों का शोषण व उनसे अवैध धन उगाही किया जाता है।
एसडीएम को दिए गए शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत विषखोप में बाढ़ से पूरी तरह धान की फसल बर्बाद हो गयी थी लोगों को खाने की किल्लत होने लगी थी उसी बीच उनके हल्का लेखपाल जैनुद्दीन व उसका प्राइवेट व्यक्ति मुखलाल ने किसानों से पैसा लेकर मुआवजे के लिए पंजीकरण किया जबकि जो किसान पैसा देने में अक्षम थे उन्हें अभी तक मुआवजा नहीं मिल पाया है।
इसके अलावा ग्रामीणों ने लेखपाल के ऊपर कंबल वितरण में धांधली , ग्राम पंचायत में ग्राम सभा की जमीन पर अतिक्रमण हटाने पर वसूली, वसीयतनामा में वसूली आदि के आरोप लगाए हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि यह लेखपाल हमेशा शराब के नशे में धुत्त रहता है, और इसका संपूर्ण कार्य एक प्राईवेट आदमी मुखलाल ही देखता है और वह क्षेत्र में लोगों से अपने आप को लेखपाल होने का हवाला देकर मोटी रकम वसूल करता है, जिसमें दोनों की हिस्सेदारी होती है।
तहसील स्तरीय समाधान दिवस में शिकायत लेकर आये ग्रामीणों को तहसीलदार नौतनवां अशोक कुमार के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए।
इस दौरान मनोज यादव, सोहन, चतुर्गन,नरेश, टासे जय गोविंद, सत्य प्रकाश सहित चार दर्जन लोग मौजूद रहे।