डीबीएस न्यूज, सोनौली: नवरात्रि और दशहरा त्यौहार के मद्देनजर भैरहवा भंसार कार्यालय आज शनिवार से 4 दिन तक बंद रहेगा। भंसार से संबंधित कोई भी कार्य नहीं होंगे। हालांकि अति जरूरी वाहनों के पास के लिए यात्री शाखा मुख्य गेट खुला रहेगा।
गौरतलब है कि भारत की तरह नेपाल में भी दशहरा ख़ूब धूमधाम से मनाया जाता है। यहां भी मां दुर्गा की पूजा अर्चना होती है। इसलिए दशहरा पर्व को देखते हुए भैरहवा भंसार कार्यालय चार दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। शनिवार से लेकर मंगलवार तक चार दिन भंसार पर कोई कार्य नहीं होगा।
भैरहवा कस्टम चीफ कमल भट्टराई ने बताया कि दशहरा पर्व को लेकर शनिवार से मंगलवार तक वाहन पास नहीं होंगे। कस्टम से संबंधित कोई कार्य नही होंगे। अति आवश्यक वाहनों को पास करने के लिए यात्री शाखा मुख्य गेट खुला रहेगा।