सन्तोष कुमार की रिपोर्ट…..
डीबीएस न्यूज़, बरगदवा: जनपद महराजगंज में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे आज दिनांक 16-12-2020 को थानाध्यक्ष बरगदवा उ0नि0 कमलेश प्रताप सिंह व उ0नि0 श्यांमसुन्दर चतुर्वेदी मय हमराहियान बरगदवा तिराहें पर देखभाल क्षेत्र मौजूद थे तभी जरिये दूरभाष मुखबीर खास से सूचना मिली है कि एक व्यक्ति पड़ियाताल पेट्रोल पम्प पर खड़ा है, यह वही व्यक्ति है जो ग्राम पिपरा मे हुयी चोरी की घटना को अन्जाम दिया था और आज कहीं भागने कि फिराक में है। यदि जल्दी कि जाय तो पकड़े जा सकते हैं. मुखविर खास कि सूचना पर विश्वास कर हम पुलिस वाले मुखबीर को लेकर उस व्यक्तियो को पकड़ने के लिए बताये हुये स्थान कि ओर चल दिये मुखबीर उस स्थान पर ले जा कर उसकी तरफ इशारा कर के वहां से चला गया। पुलिस उसकी ओर उसे पकड़ने के लिए बढ़े तो, पुलिस वालो को अपनी तरफ आते देख वह व्यक्ति वहाँ से भागने की कोशिश किया जिसे पुलिस बल ने दस कदम पर दौड़ाकर घेर-घार कर पकड़ लिया गया।
थानाध्यक्ष बरगदवा द्वारा नाम पता व भागने का कारण पूछा गया तो उस व्यक्ति ने अपना नाम राम कृपाल पुत्र स्व पट्टू लाल नि0 पिपरा टोला मुडेरी थाना बरगदवा जनपद महाराजगंज बताया। उस व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने चोरी कि बात कबूल की और अभियुक्त कि निशानदेही पर चोरी का सामान उसके घर से बरामद हुआ जो, मु0अ0सं0- 142/20 धारा- 457,380,411 से संम्बन्धित है जो वादी मुकदमा हजीमुल्लाह लारी पुत्र फतेह अहमद नि0 ग्राम पिपरा टोला मुण्डेरी थाना बरगदवा जनपद महराजगंज द्वारा दिनॉक- 14-12-2020 को पंजीकृत कराया गया था । वादी द्वारा सामान की पहचान कराकर माल बरामदगी के आधार पर कारण गिरफ्तारी बताते हुये समय करीब 07.10 बजे विधिक कार्यवाही करते हुये चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1. राम कृपाल पुत्र स्व पट्टू लाल ( उम्र 21 वर्ष ) नि0 पिपरा टोला मुडेरी थाना बरगदवा जनपद महाराजगंज ।
बरामदगी की गयी समान का विवरण
5 रु0 के 25 नोट ,500 रु0 का एक पुराना नोट, 10 रु0 30 नोट, 5 रु0 के 11 विदेशी नोट, घड़ी गोल्डेन, किपैड़ पैनासोनिक मोबाइल, 01 किपैड़ विदेशी टार्च, 01 काले रंग का चश्मा, गोल्डेन कलर का मोबाइल स्टीक, 01 पावर बैंक, 02 अदद हार पीली धातु का, 02 अदद अंगुठी पीली घातु की, कान का बाला सफेद धातु का, 01 टीका मय लड़ी लगी पीली धातु की, 01 लाकेट पीली धातु की, 01 अदद कान का टप्स, 02 अदद कान का कील छोटी पीली धातु की, कुन्जी पास 01 अदद सफेद धातु की, हाथ फुल 02 अदद पीली धातु की, 04 अदद छबली सफेद धातु की, टार्च का चार्जर 01 अदद, 02 अदद पर्स काले पाँकेट का ,02 अदद मोबाइल नोकिया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1. उ0नि0 कमलेश प्रताप सिंह थानाध्यक्ष थाना बरगदवा जनपद महराजगंज ।
2. उ0नि0 श्यामसुन्दर चतुर्वेदी थाना बरगदवा जनपद महराजगंज ।
3. का0 हरिशंकर पाण्डेय थाना बरगदवा जनपद महराजगंज ।
4. का0 जितेन्द्र विश्वकर्मा थाना बरगदवा जनपद महराजगंज ।
5. का0 धीरज सिंह थाना बरगदवा जनपद महराजगंज ।