डी बी एस न्यूज, नौतनवां: ग्रामपंचायत बैरिअहवाँ में ग्रामवासीओ ने प्रधान और ग्राम सेक्रेटरी के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया है।
ग्रामवासियो का आरोप है कि पूरे बैरिअहवाँ ग्रामसभा में एक भी ब्यक्ति को प्रधानमंत्री शौचालय का चेक नही दिया गया है। जब भी कोई भी ग्रामीण प्रधान या सचिव से शौचालय के चेक की मांग करते है तो ग्रामप्रधान व सचिव अपने पाल्य गुंडो से धमकी दिलवाते है। ग्रामीणों ने नौतनवां तहसील में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा है।
और मांग किया है कि दोषियों के खिलाफ जांच कर बिधिक कार्यवाही करने की मांग किये है। इसके साथ ही उन्हें उनके हक का प्रधानमंत्री शौचालय मिलना चाहिए।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत की बार मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर भी की लेकिन इस बाबत कोई भी कार्यवाही नही हुई इसके जिम्मेदार मुख्यरूप से आलाधिकारी भी होंगे। कुछ अधिकारी मुख्यमंत्री पोर्टल का भी मजाक उड़ा रहे है और योगी सरकार के सुशासन को धूमिल करने में लगे है।
इसमे मुख्य रूप से नशीरुद्दीन, कर्मदेव मणि, अजय मौर्य, सुशील कुमार मौर्य, मोनू कन्नौजिया, सरजू यादव, रामबेलास मौर्य, कोमल, महेंद्र मिश्रा, मगरू गिरी, रामचन्द्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।