डीबीएस न्यूज की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट सबसे पहले डीबीएस न्यूज पर
डी बी एस न्यूज नौतनवां: नौतनवां गैस एजेंसी के पीछे बैरिअहवाँ ग्रामसभा के एक लड़की कल बीती रात से लापता थी लापता लड़की जिसकी उम्र लगभग 15 साल बताई जा रही है बीती रात अपने घर से निकली और देर रात तक वापस घर नही पहुची तो परिजनों ने खोज बीन शुरू कर दी लेकिन कोई पता नही चला फिर सुबह किसी ने लड़की का वस्त्र नदी के किनारे देखा तो लोगो ने कयास लगाया कि शायद लड़की नदी में डूब गई हो तो परिजनों ने प्रशासन को सूचना दी सूचना पाते ही मौके पर एसएसबी के रक्षा कर्मियों ने अपने दल बल के साथ पहुँच लाश की खोजबीन शुरू की और अंततः लाश को खोज निकाला।
लड़की की मौत गाँव मे एक रहस्यमयी और चर्चा का बिषय बना हुआ है थानाध्यक्ष बिहागड सिंह ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा रिपोर्ट आने पर ही असलियत बताया जा सकता है।
इस मौके पर एसएसबी के जवानों के साथ नौतनवां थानाध्यक्ष बिहागड सिंह, चौकी इंचार्ज नीरज राय सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।