डीबीएस न्यूज़, सिद्धार्थनगर: जनपद सिद्धार्थनगर में बढ़नी विकास खंड तहसील शोहरतगढ़ में भूमि संबंधी कई प्रकरणों के संबंध में तहसीलदार शोहरतगढ़ राजेश अग्रवाल के पहुंचने पर खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार सिंह ने स्वागत करते हुए उपहार स्वरूप डायरी व कलम भेट की ऐसे मे वहीं तहसीलदार राजेश अग्रवाल ने भी उन्हें मास्क G95 देकर कोरोना संक्रमण से बचने की कामना की।
इस दौरान मौके पर परसा स्टेशन के मधुर स्वभाव के धनी प्रधान रामचन्द्र शुक्ल व ग्राम कोटिया के प्रधान बबलू चोबे व क्षेत्रीय लेखपाल धर्मेन्द्र यादव भी मौजूद रहे।
उसका बाजार से ओमप्रकाश की रिपोर्ट….