डी बी एस न्यूज, नौतनवां: ग्रामसभा अराजी सरकार उर्फ बैरिअहवाँ में भ्रष्टाचार की शिकायतों से घिरे और लगातार चर्चित ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव के खिलाफ ग्रामीणों ने अलग अलग आज फिर खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा।
ग्रामीणों ने बताया कि बार बार शिकायत के वावजूद भी ब्लाक कोई कार्यवाही नही कर रहा जबकि शासन द्वारा सभी योजनाओं का प्रधान धज्जियां उड़ा रहे प्रधान का कहना है कि ब्लाक से लेकर जिले तक हमारी मिली भगत है भरस्टाचार ऊपर तक हैं “हमारा कोई कुछ नही उखाड़ सकता जितने लोगों को शिकायत करनी है करलो”। वर्तमान विधायक के आदमी भी हमारे साथ है। ग्रमीणों का कहना है कि यदि हमें न्याय नही मिला तो हम ब्लाक में हो रहे भरस्टाचार के लिये भी धरने पर बैठेंगे। सरकारी योजनाओं की जो लूट अराजी सरकार उर्फ बैरिअहवाँ में प्रधान सिकरेटरी द्वारा की गई हैं उस पर सरकार सख्त होकर संलिप्त लोगो को जेल भेजे। यदि ब्लाक से उन्हें सहयोग किया जा रहा तो उन कर्मियों को सस्पेंड किया जाए।
http://dbsnews.net/bairiahwa-village-me-dhadhli-ki-shikayat/नौतनवां SDM को भी ग्रामीणों ने सौपा था शिकायती पत्र
आरोप है कि ग्रामसभा में जिन लोगो के नाम प्रधानमंत्री शौचालय का पैसा आया है उन्हें प्रधान चेक नही दे रहे बल्कि स्वयं शौचालय का निर्माण करवा रहे और ऐसा है कि इस प्रधान के द्वारा निर्मित शौचालय पूरी तरह से मानको की धज्जियाँ उड़ा रहे है। शौचालय में दोयम स्तर की ईंट, दरवाजा लगभग चार फीट, और सफेद बालू से बनाई गई है, इसके साथ ही ग्रामीणों ने और भी आरोप लगाया कि प्रधान जी अपने घर मे ही पक्का मकान होने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास दिए है, गांव में अन्य सड़को पर भी काफी अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने की।
बैरिअहवाँ ग्रामपंचायत में धांधली की शिकायत, मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा
लगातार खबरों से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन दबा कर सब्सक्राइब करे।
http://dbsnews.net/bairiahwa-village-me-dhadhli-ki-shikayat/
इस बाबत खंड विकास अधिकारी ने कहा है कि शिकायत मिली है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
शिकायत करने वालो में मुख्यरूप से रामवृक्ष, ओमप्रकाश, महेंद्र मिश्रा, योगेंद्र, विशुनदेव, सुशील, सरयू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।