डीबीएस न्यूज, सोनौली: आज दिनांक 15/10/2020 दिन बृहस्पतिवार सोशल डिस्टेंसिङ्ग का पालन करते हुये आगामी त्यौहार दशहरा, बारावफात और दीपावली को लेकर सोनौली थाना कोतवाली मे पीस कमेटी की बैठक हुई।
आगामी त्यौहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सोनौली कोतवाली में उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार व क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
मिटिंग में मुख्य रूप से भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय व्यापारी, धर्मगुरुओ के साथ बैठक कर सभी समुदाय के लोगों को SDM ने निर्देशित किया कि आने वाले आगामी त्यौहार दशहरा, बारावफात एवं दीपावली को शांतिपूर्वक मनाएं।
किसी भी प्रकार का सौहार्द न बिगाड़े प्रशासन के सभी निर्देशों का पालन करें। कोरोना महामारी जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
मीटिंग में मुख्य रूप से उपस्थित रहे इंस्पेक्टर सोनौली आशुतोष सिंह, सोनौली चौकी प्रभारी अशोक कुमार, राजू गुप्ता, राजकुमार नायक, माधव तिवारी, प्रेम जायसवाल, प्रेमनाथ सिंह,सोनू गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय रौनियार, सुभाष जैसवाल, नीरज जैसवाल, मौलाना अशगर अली, पप्पू खान, कमरुद्दीन, सभाषद बेचन, मनोज मद्धेशिया आदि समस्त गणमान्य लोग मौजूद रहे।