डीबीएस न्यूज, गोरखपुर: थाना झंगहा जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी निरीक्षक सेक्टर-2 राकेश कुमार त्रिपाठी एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 चौरी चौरा आशीष कुमार तिवारी के संयुक्त नेतृत्व में थाना झंगहा के अन्तर्गत ग्राम राजधानी टोला मंगलपुर, बसंतपुर एवं कटहरिया जंगल रसूलपुर नंबर-2 के विभिन्न संदिग्ध स्थलों पर दबिश किया गया। दबिश के दौरान 5अभियोग पंजीकृत करते हुए लगभग 90 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया और लगभग 4000 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया। सूरज मौर्य पुत्र स्वर्गीय भोला मौर्य, अर्चना मौर्य पुत्र शंकर मौर्य, शीला पत्नी वकील, शुभावती पत्नी सीताराम एवं साधूसरण पुत्र राम-लखन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ। कार्यवाही में शामिल आबकारी दीवान व सिपाही शौरभ कुमार, शिवेंद्र तिवारी, अशोक पाठक, मान सिंह, अजीत यादव, बसंत प्रसाद शामिल रहे।