डी बी एस न्यूज, महराजगंज: शून्य निवेश शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नौ मार्च को सदर बीआरसी परिसर में अभिनव (इनोवेटिव) पाठशाला प्रदर्शनी आयोजित होगी। प्रदर्शनी में प्रत्येक परिषदीय विद्यालयों से एक शिक्षक प्रतिभाग करेंगे तथा विद्यालय में बच्चों के शिक्षा के विकास में योगदान देंगे।
परिषदीय विद्यालयों शिक्षा के स्तर को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से रूपान्तर कार्यक्रम के अंतर्गत इस बार भी अभिनव पाठशाला प्रदर्शनी के माध्यम से शिक्षकों को नवाचार से रूबरू कराए जाने की योजना है। बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के ज्ञान के स्तर को बढ़ाने व बच्चों को मनोरंजक तरीके से शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से प्रत्येक प्राथमिक व जूनियर विद्यालय के एक-एक शिक्षकों को नौ मार्च को आयोजित होने वाले प्रदर्शनी में हिस्सा लेने का निर्देश दिया है। सोच है कि शिक्षक प्रदर्शनी में प्रस्तुत माडलों से प्रेरित होकर विद्यालयों में बच्चों को शिक्षा से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएंगे। इससे जहां बच्चों की उपस्थिति बढ़ेगी वहीं शिक्षा को लेकर लोगों के मन में व्याप्त भ्रांतियां भी दूर होंगी। शिक्षकों को प्रदर्शनी में शिक्षण अधिगम सामग्री व अभिनव क्रियाकलापों की जानकारी के साथ मौजूद रहना होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि अभिनव पाठशाला प्रदर्शनी के ज्ञान से पहले शिक्षक व बाद में बच्चे लाभान्वित होंगे। परिषदीय शिक्षा के सुधार की दिशा में निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं।