सन्तोष कुमार की रिपोर्ट
डीबीएस न्यूज़, महराजगंज: जनपद महराजगंज के पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा आगामी त्यौहारों तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु भारी पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र कोतवाली व चौक में पैदल गस्त किया गया तथा लोगों से संवाद स्थापित कर महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा के दृष्टिगत चलाया जा रहा अभियान “मिशन” शक्ति के प्रचार प्रसार हेतु प्रेरित किया गया तथा अतिक्रमण हटवाया गया साथ ही साथ अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई। साथ ही कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगों को मास्क पहनने हेतु जागरूक भी किया गया।