डीबीएस न्यूज, नौतनवां: जंगल से रास्ता भटक कर गांव में घुसे दुर्लभ वन्य जंतु बारहसिंघा (शावर) ग्रामीणों के लिए कौतूहल का कारण बन गया।
साबर शुक्रवार को नौतनवां उत्तरी चौक रेंज अंतर्गत चंडी थान गांव में प्रवेश कर गया। जंगली जानवर शावर (बारहसिंघा) को देखने के लिए लोगों का हुजूम एकत्रित हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शावर को संरक्षण दे ग्रामीणों की भीड को दूर हटाया। समाजसेवी व प्रधान बाबूलाल ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ हटा मामले को सज्ञान में लिया।
वही आज रविवार को बारहसिंघा को पुलिस कर्मियों और ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ कर जंगल मे छोड़ दिया गया है।
इस दौरान वन कर्मी हरिराम वनरक्षक, श्रीराम अवध वन दरोगा, जितेंद्र गौड़, चंद्रभान, अशोक पासवान वनरक्षक, तथा पुलिसकर्मी तथा गांव वालों के सहयोग से पकङा गया।
फारेस्ट इंसपेक्टर मोहन सिंह ने बताया कि एक साबर हिरण भटक कर चंडी थान गांव में आ गया था। उक्त बारहसिंघा को पुलिसकर्मी तथा ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू कर टेढ़ी घाट जंगल में छोड़ दिया गया है।