रिपोर्ट- एडवोकेट रविप्रकाश मिश्र
डीबीएस न्यूज, नौतनवां: आज नौतनवां तहसील प्रांगण में नौतनवां रेवन्यू बार संघ के तत्वाधान में नए साल के उपलक्ष्य में एक प्रीतभोज का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम प्रमोद कुमार व नौतनवां तहसीलदार अशोक कुमार रहे।
कार्यक्रम में एक सकारात्मक मधुरता के उद्देश्य से लिट्टी चोखा चावल दाल सब्जी की व्यवस्था की गई थी। इस मौके सभी ने एक दूसरे को नए साल की बधाई दी और यह साल हर्षोल्लास से बीते यही कामना की।
इस दौरान रेवन्यू बार नौतनवा अध्यक्ष गिरीश चंद्र त्रिपाठी एड, पूर्व अध्यक्ष साधू शरण मिश्र एड, राजेश चौधरी एड, राजेश श्रीवास्तव एड, वीरेंद्र पाण्डेय एड, अखिलेश उपाध्याय एड आदि लोग मौजूद रहे।