डीबीएस न्यूज, महराजगंज: फरेंदा कस्बे में स्थित राजा पैलेस में शुक्रवार को खबर 7c का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान क्षेत्र के तमाम पत्रकार मौजूद रहे। खबर 7c के ब्यूरो चीफ उमेश गुप्ता ने केक काटकर चैनल की स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार केशव कुमार मिश्र व रवि श्रीवास्तव ने बताया कि खबर 7c पूरी निष्पक्षता के साथ खबर को प्रकाशित करता है। जिसमें सभी प्रकार के तथ्य पूर्ण रूप से सही होते हैं। इसीलिए चैनल की विश्वसनीयता काफी बढ़ी है। लोग खबर से 7c के समाचारों को काफी ध्यान पूर्वक पढ़ते व देखते हैं। उन्होंने पत्रकारों की हौसला आफजाई करते हुए खबरों के संकलन, निष्पक्षता के साथ करने की बात कही।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार राम किशुन व अविमुक्त पांडेय अमृत ने खबर 7 सी के सातवें स्थापना दिवस पर खबर 7 सी को बधाई दी।
इस दौरान केशव कुमार मिश्र, रवि श्रीवास्तव, अविमुक्त पांडेय अमृत, उमाकांत विश्वकर्मा, देवानंद यादव, अंगद शर्मा, विश्वामित्र मिश्रा, गणेश पटेल, राम किशुन, राजेश कुमार, सूर्य प्रताप सिंह, सुनील पांडेय, इबरार अहमद खां, शैलेश यादव, राजू दूबे, अरुण पटेल, कलीमुल हक खान, संजय साहनी, सुनील जायसवाल, धीरज जायसवाल, शैलेन्द्र गुप्ता, अशोक गुप्ता, इसराईल खान, अखिलेश शर्मा, विरेन्द्र यादव, राहुल पांडे, रमेश यादव, सौरभ जायसवाल, राहुल गुप्ता सहित क्षेत्र के तमाम पत्रकार मौजूद रहें।