डीबीएस न्यूज़ गोरखपुर। अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चिलुआताल पुलिस अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयत्नशील रहते हुए गाजा तस्कर सूरज को 12 सौ ग्राम गाजा के साथ बरगदवा चौकी के पास से किया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाने के लिए राजपत्रित अधिकारियों व थाना व चौकी प्रभारियों को सख्त हिदायत दे रखी है कि किसी भी सर्किल व थाने के अंतर्गत अपराधी नहीं दिखाई देने चाहिए उसी के अनुपालन में चिलुआताल पुलिस लगातार अपराधियों की धरपकड़ के लिए तत्पर दिखाई दे रही है चिलुआताल थाना प्रभारी नीरज राय के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने में प्रयत्नशील रहते हुए गांजा तस्कर सूरज को 12 सौ ग्राम गांजा के साथ बरगदवा चौकी के पास से गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
रिपोर्ट चंद्रप्रकाश त्रिपाठी