डीबीएस न्यूज, नई दिल्ली: वैसे तो WhatsApp दुनिया भर में पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, लेकिन भारत में ये दूसरे मुल्कों के मुकाबले ज्यादा पॉपुलर है। यूजर्स भी यहां काफी हैं. वॉट्सऐप से जुड़ी कोई भी खबर यहां के लोगों को प्रभावित करती है। अब एक खबर आ रही है कि अगर सरकार लगातार वॉट्सऐप पर कुछ खास बदलाव के लिए फोर्स करेगी।
बीते कुछ समय से व्हाट्सऐप लगातार खबरों में बना हुआ है। अपने पेमेंट प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पे के अलावा दूसरे कारणों से भी यह खबरों में बना हुआ है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2021 से व्हाट्सऐप अब iPhone के पुराने मॉडल्स पर सपोर्ट नहीं करेगा। इन रिपोर्टस में कहा गया है कि एंड्रॉयड 4.0.3 व इससे पुराने वर्ज़न वाले स्मार्टफोन पर भी स्मार्टफोन काम करना बंद कर देगा। वहीं, आईफोन के लिए कहा गया है कि यह आईओएस 9 (iOS 9) व इससे पुराने वर्ज़न पर काम नहीं करेगा।
अब WABeta Info ने व्हाट्सऐप को लेकर इन दावो को झूठा करार दिया है। WABetaInfo व्हाट्सऐप से जुड़े डेवलपमेंट्स पर नजर रखता है। एक ट्वीट में कहा गया है, “इन रिपोर्ट्स में कोई तथ्य नहीं है, कम से कम सभी दावे तो सच नहीं है। पुराने आईफान के लिए व्हाट्सऐप सपोर्ट खत्म नहीं कर रहा है. यह फेक खबर है।”
WhatsApp is not dropping the support for older iPhones. It's a fake news. 🤷🏻♂️
— WABetaInfo (@WABetaInfo) December 22, 2020
व्हाट्सऐप ने नहीं दी है कोई जानकारी
रोचक बात है कि जिस तरह से व्हाट्सऐप बंद होने की खबरें वायरल हो रही थी ऐसी कोई भी जानकारी व्हाट्सएप की तरफ से नहीं आई है। व्हाट्सऐप ने किसी भी प्लेटफॉर्म पर यह नहीं कहा है कि वो कुछ फोन्स के लिए अपनी सर्विस बंद कर रही है। व्हाट्सेएप के सपोर्ट पेज पर कहा गया है कि वो एंड्रॉयड 4.0.3 और आईओएस 9 और इससे नये वर्ज़न पर व्हाट्रसऐप सपोर्ट कर रहा है।
मतलब यह स्पष्ट है कि एंड्रॉयड 4.0.3 और आईओएस 9 से पुराने वर्ज़न ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी व्हाट्सऐप सपोर्ट कर रहा है। अगर कंपनी कोई ऐसा फैसला लेती है तो पहले से ही इस बारे में जानकारी देगी।