महाराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना में परिसर में शनिवार को आगामी त्योहारों के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से शनिवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पुलिस ने साफ शब्दों में कहा कि त्यौहार के दौरान खलल डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक को संबोधित करते हुए इस्पेक्टर श्यामदेउरवा ज्ञानेन्द्र कुमार राय ने कहा कि जो भी त्यौहार पुरानी परंपरा से मनाये जा रहे थे उसी प्रकार से संपन्न कराए जाएंगे। कोई नई परंपरा से त्यौहार नहीं मनाया जाएगा। साथ ही त्यौहार में खलल डालने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी इस अवसर पर एसआई दिलीप कुमार शुक्ला, अनिल सिंह, शमशाद अंसारी, रामचरन, मुकंदर सिंह, मसालुद्दीन, वीरेंद्र चौधरी, मुन्ना, भकालू , संजय जायसवाल, इजहार ,राम नगीना शर्मा , सुदीश निषाद आदि मौजूद रहे